नए नियम में २१ पत्रियां हैं जिन्हें आरंभिक मसीही अगुओं ने प्राचीन रोमी संसार में रहने वाले यीशु के चेलों के समुदायों को लिखी थीं| इन पत्रियों को बुद्धिमानी से पढ़ने के लिए, इनकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि जानना आवश्यक है| ये पत्रियां किन्हें लिखी गयी थीं, प्राप्तकर्ता कहाँ रहते थे और किस बात से प्रेरित होकर इस पत्री को लिखा गया था? इस वीडियो में हम ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की विभिन्न परतों की जांच करेंगे ताकि उस बुद्धि को बेहतर समझ सकें जो आज भी ये हमें दे सकती हैं| Hindi Localization Production Team: Diversified Media Pvt Ltd Hyderabad, India Original English Content and Production: BibleProject Portland, Oregon, USA #BIbleProject #बाइबिल
नए नियम की पत्रियों का ऐतिहासिक सन्दर्भ NT Letters Historical Context
Add to Favorites